सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सालों से बंद रामलीला को फिर से शुरू करने का दिया आदेश

भगवान श्री राम की जन्मभूमि कहे जाने वाले अयोध्या में एक बार फिर से रामलीला कां मंचन शुरू होगा

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सालों से बंद रामलीला को फिर से शुरू करने का दिया आदेश

भगवान श्री राम की जन्मभूमि कहे जाने वाले अयोध्या में एक बार फिर से रामलीला कां मंचन शुरू होगा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं। अयोध्या में बीते कई वर्षों से रामलीला के आयोजन को बंद कर दिया गया था।

Advertisment

अयोध्या में रामलीला के साथ ही सीएम योगी ने मथुरा में कृष्ण रासलीला और चित्रकूट में भजन संध्या को भी फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।

सीएम योगी ने बीती रात धर्मार्थ से जुड़े विभाग की बैठक के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में ई पूजा, ई डोनेशन, कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन और ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल वेबसाइट को 15 दिनों के भीतर लॉन्च करने का आदेश दिया है।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने साफ किया है कि अयोध्या में 14.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला भजन संध्या स्थल का निर्माणकार्य को जून 2018 तक पूरा कर दिया जाएगा। चित्रकूट में भजन संध्या और परिक्रमा स्थल के निर्माण को भी योगी सरकार ने तय समय सीमा में पूरा करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें: सुब्रत रॉय सहारा को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी चेतावनी, कहा- 19 जून तक नहीं मिला पैसा तो भेजेंगे तिहाड़

सीएम योगी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को बड़े मंदिरों की सुरक्षा के लिए बाउंड्री निर्माण समेत महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्देश भी दिया है।

उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में बीजेपी सरकार बनने के अयोध्या के हिन्दु समुदाय के लोगों का भरोसा बढ़ गया है कि जल्द ही राम मंदिर का निर्माण वहां कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: नहीं रहे सदाबहार अभिनेता विनोद खन्ना, कैंसर की बीमारी से जूझते हुए तोड़ा दम

Source : News Nation Bureau

Ramleela To Resume In Ayodhya Raaslila in Mathura uttar pradesh cm Yogi
      
Advertisment