/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/27/53-Venku.jpg)
वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
रामजस विवाद को लेकर पूरा मामला अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच का अखाड़ा बन गया है। कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा देश में बोलने की आजादी को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नायडू ने कहा,'देश में बोलने की आजादी इतनी है कि आप प्रधानमंत्री को उनके नाम से बुला सकते हैं। आप उनकी तुलना गदहे कर सकते हैं।'
नायडू ने कहा, 'एबीवीपी एक राष्ट्रवादी संगठन है। अन्य संगठनों का भी विचार हो सकता है और उन्हें इसे जाहिर करने की आजादी है। ऐसे में किसी बाहरी को कैंपस में जाकर वहां की शांति क्यों भंग करने दी जाए।'
नायडू ने कहा, 'कोई कैसे जम्मू-कश्मीर की आजादी की बात कर सकता है? क्या आप विश्विद्यालयों को अलगाववादियों की प्रयोगशाला बनाना चाहते हैं?'
How can anybody advocate aazadi for J&K. You want to make universities as labs for separatist experiments? : Union Min Venkaiah Naidu pic.twitter.com/apzsCUhoDm
— ANI (@ANI_news) February 27, 2017
इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान शुरू करने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर को लेकर रिजिजू ने कहा था कि आखिर कौन इस छात्रा को बहका रहा है?
रिजिजू के बयान के बाद यह पूरा मामला अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच का अखाड़ा बनता जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि रामजस कॉलेज में स्टूडेंट्स और टीचर पर दक्षिणपंथी ताकतों ने हमला किया।
उन्होंने कहा, 'यह घटना अकेली नहीं है। जब से यह सरकार सत्ता में आई है, धारा को दक्षिण की ओर मोड़ने की कोशिश की जा रही है। देशभर में हो रही हिंसा और धमकी में एक पैटर्न है। यह भारत के संविधान की मूल भावना को चुनौती दे रहा है।'
जिसका जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह है कि कश्मीर की आजादी के लिए नारे लगाए जाएं, बस्तर की आजादी के लिए नारेबाजी हो?'
इससे पहले इस मुद्दे को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली और पी चिदंबरम भी आमने-सामने आ चुके हैं। जेटली ने कैंपस में हुई हिंसा के लिए 'विनाश के गठजोड़' को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि कुछ संस्थानों में अलगाववादी और वाम चरमपंथी एक ही भाषा बोल रहे हैं।
जिस पर पलटवार करते हुए करते हुए पी चिदंबरम ने ट्वीट कर पूछा, 'जब अरुण जेटली 1975 में डूसू के अध्यक्ष थे तब क्या वह 'विनाश का गठजोड़' की अगुआई कर रहे थे?'
कारगिल युद्ध में शहीद जवान की बेटी और लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया है। विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा है।
कौर ने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'मैं दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा हूं। मैं एबीवीपी से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। देश का हर छात्र मेरे साथ है।' इसके बाद कौर को राष्ट्र विरोधी बताते हुए सोशल मीडिया पर उसके साथ बलात्कार किए जाने और जान से मारने की धमकियां मिलीं।
कांग्रेस ने कहा पितृसतात्मकत सोच रखती है बीजेपी
कौर के अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए रिजिजू ने कहा, 'इस युवा छात्रा का दिमाग कौन खराब कर रहा है?' रिजीजू ने इसी ट्वीट में कहा, 'एक मजबूत सेना किसी युद्ध को रोकती है। भारत ने कभी भी किसी देश पर हमला नहीं किया, लेकिन कमजोर भारत पर हमेशा हमला हुआ।' कांग्रेस ने रिजीजू पर निशाना साधते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी को पितृसत्तात्मक बताया।
और पढ़ें: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस को दी संयम बरतने की सलाह
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'जब एक महिला स्वतंत्र रूप से सोचती है, तो पितृसत्तात्मक भाजपा समझती है कि उसका दिमाग दूषित हो गया है। जब कोई शख्स शांति चाहता है तो भाजपा उसे नफरत देती है।' आम आदमी पार्टी (आप) ने छात्रा को सोशल मीडिया पर मिलने वाली दुष्कर्म की धमकियों की निदा नहीं करने पर भाजपा को लताड़ा।
आप ने साधा बीजेपी पर निशाना
आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर कहा, 'एक लड़की को उसके साथ दुष्कर्म करने की सोशल मीडिया पर धमकी दी जाती है। भाजपा और आरएसएस का एक भी नेता इसे गलत नहीं कहता और न ही निंदा करता है, क्यों?'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी मुद्दे पर रविवार रात बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब भाजपा गुंडों और अपराधियों की पार्टी बन गई है। केजरीवाल ने कौर की इस व्यथा को बताने वाला वीडियो साझा करते हुए कहा, 'इसे सुनें। यह भाजपा है। ये लोग हमारे देश को बर्बाद कर देंगे। सभी को इस गुंडई के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। दुष्कर्म की धमकी देकर हमारी बेटियों और बहनों को डराना, क्या यही भाजपा की देशभक्ति है? इन लोगों को शर्म आनी चाहिए।'
कौर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर भी साझा किया है। पोस्टर पर लिखा था, 'पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा। युद्ध ने मारा।' क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया, 'मैंने दोहरे शतक नहीं लगाए हैं, बल्कि मेरे बल्ले ने लगाए हैं।'
और पढ़ें: किरण रिजिजू ने पूछा, कारगिल शहीद की बेटी के दिमाग में कौन जहर भर रहा है?
गौरतलब है कि 22 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में आयोजित होने वाली एक संगोष्ठी में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को आमंत्रित किए जाने की जानकारी के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने उस संगोष्ठी को नहीं होने दिया था। इसके बाद विभिन्न छात्र समूहों के बीच झड़प हुई थी।
महिला आयोग गई गुरमेहर कौर
गुरमेहर ने दिल्ली महिला आयोग में ABVP से जुड़े छात्रों की शिकायत भी की है। उन्होंने छात्रों पर धमकी और बदसलूकी का आरोप लगाया है। दिल्ली महिला आयोग से मिलने के बाद गुरमेहर कौर ने कहा, 'यह राजनीति से जुड़ा मामला नहीं है। यह छात्र और कैंपस से जुड़ा मामला है। कोई व्यक्ति किसी महिला को बलात्कार की धमकी नहीं दे सकता।'
गुरमेहर कौर ने सोमवार को कहा कि किसी भी छात्र संगठन को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने देश के लिए गोली खाई थी और वह भी देश के लिए ऐसा करने को तैयार हैं।
इस बीच ABVP सोमवार को कॉलेज में मार्च निकाल रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूरे मामले पर उनकी नजर बनी हुई है।
और पढ़ें: बीजेपी MP प्रताप सिम्हा ने कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर की तुलना दाउद इब्राहिम से की
HIGHLIGHTS
- रामजस विवाद को लेकर टिप्पणी करने के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी पर साधा निशाना
- कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पितृसतात्मक सोच रखने का आरोप लगया
- इस बीच गुरमेहर कौर ने दिल्ली महिला आयोग जाकर शिकायत की है
Source : News Nation Bureau