/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/01/98-Umar.jpg)
उमर खालिद (फाइल फोटो)
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग बंटे हैं। वहीं गुरमेहर कौर पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की टिप्पणी को लेकर भी लोग हमलावर हैं। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद ने कहा है कि सहवाग भारत के लिए नहीं बल्कि बीसीसीआई के लिए खेलते थे।
देशद्रोह का आरोप झेल रहे उमर खालिद ने अपने फेसबुक पर लिखा, 'वीरेंद्र सहवाग बीसीसीआई के लिए खेलते थे, उन्होंने भारत को कभी रीप्रेजेंट नहीं किया। जो हजारों स्टूडेंट आज (मंगलवार) दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहुंचे थे वे लोग भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। नए भारत को बनाने के लिए समानता, न्याय और आजादी की जरूरत है।'
दरअसल, रामजस विवाद के बाद गुरमेहर कौर की एक पुरानी तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह एक प्लेकार्ड लेकर खड़ी हैं जिसपर लिखा है - 'पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, बल्कि जंग ने मारा है।' जिसके जवाब में सहवाग ने लिखा था 'मैंने दो तिहरे शतक नहीं लगाए, बल्कि मेरे बल्ले ने ऐसा किया।'
Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahipic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017
सहवाग की इस टिप्पणी का कई लोगों ने समर्थन किया तो कई ने विरोध किया था। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, 'यदि कोई बमुश्किल साक्षर खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की शांतिप्रिय पुत्री को ‘ट्रोल’ करता है तो यह समझा जा सकता है लेकिन कुछ पढ़े लिखे व्यक्तियों को क्या हो गया है।'
कैसे शुरू हुआ था विवाद
दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते बुधवार को एबीवीपी और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। एक दिन पहले ही एबीवीपी ने रामजस कॉलेज में आयोजित उस सेमिनार को जबरन रद्द करा दिया था, जिसमें जेएनयू के छात्र उमर खालिद को आमंत्रित किया गया था।
और पढ़ें: कैंपस का झगड़ा राजनीतिक दलों ने किया हाईजैक, रंग दिया देश भक्ति बनाम देश द्रोह के रंग में
जिसके बाद करगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने पिछले सप्ताह रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एबीवीपी के खिलाफ अभियान छेड़ा था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वह लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा हैं।
और पढ़ें: किरन रिजिजू बोले, गुरमेहर कुछ भी कहने लिए स्वतंत्र, लेकिन देश को गाली देने से बचे
HIGHLIGHTS
- उमर खालिद ने कहा, सहवाग भारत के लिए नहीं, बीसीसीआई के लिए खेलते थे
- गुरमेहर कौर की पुरानी तस्वीर वायरल होने के बाद सहवाग ने कसा था तंज
- सहवाग ने कहा था, मैंने दो तिहरे शतक नहीं लगाए, बल्कि मेरे बल्ले ने ऐसा किया
Source : News Nation Bureau