logo-image

रमेश बैस ने झारखंड के नए राज्यपाल के तौर पर शपथ ली

रमेश बैस ने झारखंड के नए राज्यपाल के तौर पर शपथ ली

Updated on: 14 Jul 2021, 07:00 PM

रांची:

पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश बैस ने बुधवार को झारखंड के नए राज्यपाल के तौर पर शपथ ली।

झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन ने बुधवार दोपहर राजभवन में बैस को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

2019 से त्रिपुरा के राज्यपाल रहे बैस मंगलवार को रांची पहुंचे थे। वह द्रौपदी मुर्मू का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल दो दिन पहले समाप्त हुआ था।

2 अगस्त 1947 को जन्में बैस ने रायपुर लोकसभा सीट से सात बार भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी। वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.