भारत की स्वादिष्ट खिचड़ी को 'ब्रांड इंडिया फूड' के तौर पर प्रसारित करने के उद्देश्य से योग गुरु स्वामी रामदेव ने शनिवार को कहा कि वर्ल्ड फूड इंडिया दिल्ली में 1 टन बनने वाली खिचड़ी डिश में छौंका लगाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा गीनिज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए किया जाएगा। खिचड़ी बनाने की तैयारी उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और मिनिस्टर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज़ हरसिमरत कौर बादल की उपस्थिति में की जाएगी।
निवेशकों को पीएम मोदी ने दिया 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' का हवाला
यह कार्यक्रम इंडिया गेट पर 12.30 बजे किया जाएगा। तीन दिन लंबा कार्यक्रम 3-5 नवंबर तक निवेशकों और बड़ी फूड कंपनियों के कारोबारियों की मेज़बानी के लिए रखा गया है।
इससे पहले शुक्रवार दिन में पंतजलि और केंद्र सरकार के बीच 10,000 करोड़ रुपये के एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
यह भी पढ़ें: 'साहो' में प्रभास के जबरदस्त एक्शन का डोज, अबू धाबी में होगी शूटिंग
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau