logo-image

जनसंख्या नियंत्रण से ही गरीबी दूर होगी: रामदेव

योगी गुरु स्वामी रामदेव ने भारत में जनसंख्या नियंत्रण और उसके लिए कानून लाने पर बल दिया

Updated on: 14 Jul 2021, 11:55 PM

नई दिल्ली:

योगी गुरु स्वामी रामदेव ने भारत में जनसंख्या नियंत्रण और उसके लिए कानून लाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाना चाहिए. रामदेव ने आगे कहा कि सीएम योगी के बाद अब पीएम मोदी को भी इस पर कानून लाना चाहिए, क्योंकि जनसंख्या नियंत्रण से ही गरीबी दूर होगी. जनसंख्या नियंत्रण कानून ही होना चाहिए. स्वामी रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार के इसी कार्यकाल में जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए. क्योंकि उत्तर प्रदेश और देश में जितना जल्दी जनसंख्या नियंत्रण कानून आएगा उतना ही देशहित में होगा. रामदेव ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण राष्ट्रहित के जरूरी है. हमें क्वालिटी पॉपुलेशन बनाना चाहिए. ब्यूटी प्रोडक्ट पर विदेशी कंपनियों का एकाधिकार खत्म किया है. बच्चों को नेचुरल चीजें ही दें.