माफिया डॉन छोटा राजन के भाई को रामदास अठावले की पार्टी ने दिया टिकट

रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माफिया डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकल्जे को टिकट दिया है.

रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माफिया डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकल्जे को टिकट दिया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
माफिया डॉन छोटा राजन के भाई को रामदास अठावले की पार्टी ने दिया टिकट

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में मुंबई के माफिया डॉन छोटा राजन के भाई को अपनी पार्टी से टिकट दिया है.  आपको बता दें कि रामदास अठावले की पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सहयोगी भी है. महाराष्ट्र में दलितों के नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माफिया डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकल्जे को टिकट दिया है. दीपक निकल्ज महाराष्ट्र की फल्टन विधानसभा क्षेत्र से आरपीआई के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

Advertisment

आरपीआई उम्मीदवार के रूप में दीपक निकल्जे के नाम की घोषणा केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को की. केंद्रीय मंत्री ने पांच अन्य नामों की भी घोषणा की, जो आरपीआई उम्मीदवारों के रूप में महाराष्ट्र चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए, रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए एनडीए में छह सीटें मिली हैं. पार्टी सतारा में फलटन, सोलापुर में मालशिर, नांदेड़ में भंडारा, नायगांव में चुनाव लड़ेगी, परभणी में पथरी, और मुंबई में मानखुर्द- शिवाजी नगर में अपने प्रत्याशी उतारेगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Chota rajan Maharashtra Assembly Election 2019 Mafia Don Chota Rajan Deepak Nikalje
      
Advertisment