logo-image

माफिया डॉन छोटा राजन के भाई को रामदास अठावले की पार्टी ने दिया टिकट

रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माफिया डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकल्जे को टिकट दिया है.

Updated on: 02 Oct 2019, 07:47 PM

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में मुंबई के माफिया डॉन छोटा राजन के भाई को अपनी पार्टी से टिकट दिया है.  आपको बता दें कि रामदास अठावले की पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सहयोगी भी है. महाराष्ट्र में दलितों के नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में माफिया डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकल्जे को टिकट दिया है. दीपक निकल्ज महाराष्ट्र की फल्टन विधानसभा क्षेत्र से आरपीआई के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

आरपीआई उम्मीदवार के रूप में दीपक निकल्जे के नाम की घोषणा केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को की. केंद्रीय मंत्री ने पांच अन्य नामों की भी घोषणा की, जो आरपीआई उम्मीदवारों के रूप में महाराष्ट्र चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए, रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए एनडीए में छह सीटें मिली हैं. पार्टी सतारा में फलटन, सोलापुर में मालशिर, नांदेड़ में भंडारा, नायगांव में चुनाव लड़ेगी, परभणी में पथरी, और मुंबई में मानखुर्द- शिवाजी नगर में अपने प्रत्याशी उतारेगी.