केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के संयोजक रामदास अठावले ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना और बीजेपी को एक साथ ही रहना चाहिए।
अंबेडरकरवादी पार्टी के नेता अठावले ने कहा कि मैं इस गठबंधन को जारी रखने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा, 'बीजेपी को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बातचीत करनी चाहिए और जो भी समस्याएं हैं उन्हें दूर करना चाहिए।'
बता दें कि उद्धव ठाकरे हाल में ही 2019 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में कहा था कि शिवसेना एनडीए के गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ेगी।
और पढ़ें: बीजेपी-शिवसेना का टूटा गठबंधन, 2019 में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी उद्धव की पार्टी
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि 'मैंने प्रण लिया है कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए हर राज्य में चुनाव लड़ूंगा।'
दोनों पार्टियों के गठबंधन टूटने की बात पर केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी के नेता राम लाल से मुलाकात के दौरान यह कहा था कि बीजेपी को उद्धव ठाकरे से बात करके जो भी समस्याएं हैं उनका हल निकालना चाहिए।
और पढ़ें: शिवसेना ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन, सीएम फडणवीस बोले पांच साल चलेगी सरकार
Source : News Nation Bureau