अठावले ने दी बीजेपी को सलाह, कहा- शिवसेना से गठबंधन रखें बरकरार, बातचीत से सुलझाएं मुद्दा

केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के संयोजक रामदास अठावले ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना और बीजेपी को एक साथ ही रहना चाहिए।

केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के संयोजक रामदास अठावले ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना और बीजेपी को एक साथ ही रहना चाहिए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
अठावले ने दी बीजेपी को सलाह, कहा- शिवसेना से गठबंधन रखें बरकरार, बातचीत से सुलझाएं मुद्दा

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले (फोटो ANI)

केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के संयोजक रामदास अठावले ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना और बीजेपी को एक साथ ही रहना चाहिए।

Advertisment

अंबेडरकरवादी पार्टी के नेता अठावले ने कहा कि मैं इस गठबंधन को जारी रखने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा, 'बीजेपी को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बातचीत करनी चाहिए और जो भी समस्याएं हैं उन्हें दूर करना चाहिए।'

बता दें कि उद्धव ठाकरे हाल में ही 2019 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में कहा था कि शिवसेना एनडीए के गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ेगी।

और पढ़ें: बीजेपी-शिवसेना का टूटा गठबंधन, 2019 में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी उद्धव की पार्टी

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि 'मैंने प्रण लिया है कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए हर राज्य में चुनाव लड़ूंगा।'

दोनों पार्टियों के गठबंधन टूटने की बात पर केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी के नेता राम लाल से मुलाकात के दौरान यह कहा था कि बीजेपी को उद्धव ठाकरे से बात करके जो भी समस्याएं हैं उनका हल निकालना चाहिए।

और पढ़ें: शिवसेना ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन, सीएम फडणवीस बोले पांच साल चलेगी सरकार

Source : News Nation Bureau

Uddhav Thackeray Ramdas Athawale Alliance BJP Narendra Modi NDA Shiv Sena
Advertisment