मोदी सरकार के इस मंत्री ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र के विभाजन की उठाई मांग

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र के विभाजन की भी मांग की है.

author-image
nitu pandey
New Update
मोदी सरकार के इस मंत्री ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र के विभाजन की उठाई मांग

पीएम मोदी और रामदास अठावले (फाइल फोटो)

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र के विभाजन की भी मांग की है. अठावले (Athawale) ने उत्तर प्रदेश से पूर्वांचल को हटाने की मांग की है. वहीं विदर्भ को महाराष्ट्र से अलग करके अलग राज्य बनाने की बात कही है.

Advertisment

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा,'हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के विभाजन की मांग को आगे रखेगी. पूर्वांचल को यूपी से और विदर्भ को महाराष्ट्र से बाहर करने की आवश्यकता है.'

रामदास अठावले ने कहा कि इस बाबत हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे.

बता दें कि 22 सितंबर को रामदास अठावले वाराणसी पहुंचे थे, इस दौरान भी उन्होंने यूपी को अलग करने की मांग की थी. रामदास अठावले ने कहा कि अमित शाह से मिलकर पूर्वांचल को अलग प्रदेश बनाकर राजधानी बनारस करने की मांग की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को दिखाई औकात, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर लगाई लताड़

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यूपी के बंटवारे की बात कही थी. सोशल मीडिया पर एक लिस्‍ट भी वायरल हो रही है जिसमें बकायदा प्रदेश में शामिल होने वाले जिलों के नाम भी हैं. हालांकि सरकार इन खबरों को फेक बता रही है. जहां तक उत्‍तर प्रदेश के विभाजन (Uttar Pradesh Partition) की बात है तो तत्‍कालीन मायावती सरकार ने एक प्रस्ताव को 21 नवंबर को विधानसभा में पारित कराया था, लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ सवालों के साथ इसे वापस कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मायावती सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक पूर्वाचल में 32, पश्चिम प्रदेश में 22, अवध प्रदेश में 14 और बुंदेलखण्ड में सात जिले शामिल होने थे.

maharashtra UP Partition Utta Pardesh ramdash athawale
      
Advertisment