मोदी के मंत्री अठावले ने जस्टिस गोयल को NGT अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एके गोयल को एनजीटी का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एके गोयल को एनजीटी का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मोदी के मंत्री अठावले ने जस्टिस गोयल को NGT अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की

मंत्री रामदास अठावले और जस्टिस एके गोयल (फाइल फोटो)

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एके गोयल को एनजीटी का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया है। उनका कहना है कि गोयल ने एससी/एसटी एक्ट को लेकर गलत फैसला दिया।

Advertisment

अठावले ने कहा, 'जस्टिस गोयल को एनजीटी का अध्यक्ष बनाया जाना सही नहीं है। उन्होंने एससी/एसटी एक्ट को लेकर गलत फैसला दिया है। मैं एनडीए का हिस्सा हूं और मांग करता हूं कि गोयल को अध्यक्ष पोस्ट से हटाया जाए। उन्होंने दलितों की भावनाओं आहत किया है।'

और पढ़ें : भारत में चीफ जस्टिस को बदलने की प्रक्रिया में कई नीतिगत समस्या: जस्टिस रंजन गोगोई

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस गोयल को 6 जुलाई को अगले पांच सालों के लिए एनजीटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

गौरतलब है कि 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के पेंच की अध्यक्षता करते हुए जस्टिस गोयल ने एससी/एसटी एक्ट के तहत दायर केस में तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी से रोक लगा दिया था। जांच के बाद कोई भी कदम उठाने की बात कही गई थी।

इस फैसले का कई पार्टियों के नेताओं और दलित संगठनों ने विरोध किया था। दलितों ने इसके विरोध में भारी विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।

और पढ़ें : राफेल करार : राहुल ने कहा, अगले 50 सालों तक टैक्सपेयर्स को चुकाने होंगे 1 लाख करोड़

Source : News Nation Bureau

justic ak goel SC ST Act Supreme Court Ramdas Athawale PM modi st-sc act
Advertisment