logo-image

रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव, कल पायल घोष को दिलाई थी पार्टी की सदस्यता

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Updated on: 27 Oct 2020, 02:41 PM

मुंबई:

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को उनकी मौजूदगी में ही अभिनेत्री पायस घोष को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई थी. इसके बाद से ही उनके बदन में दर्द और कफ की शिकायत सामने आई थी. इनके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाए गए. 

उन्होंने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने मुझे कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जो लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं,वह भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें.  

पायल घोष को पार्टी में शामिल करने के बाद उन्हें महिला विंग का वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया है. अब रामदास अठावले के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोंगों को भी क्वारंटीन होने को कहा गया है.