रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव, कल पायल घोष को दिलाई थी पार्टी की सदस्यता

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Ramdas Athawale

रामदास आठवले( Photo Credit : फाइल फोटो)

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को उनकी मौजूदगी में ही अभिनेत्री पायस घोष को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई थी. इसके बाद से ही उनके बदन में दर्द और कफ की शिकायत सामने आई थी. इनके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाए गए. 

Advertisment

उन्होंने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉक्टरों ने मुझे कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जो लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं,वह भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें.  

पायल घोष को पार्टी में शामिल करने के बाद उन्हें महिला विंग का वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया है. अब रामदास अठावले के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोंगों को भी क्वारंटीन होने को कहा गया है. 

Source : News Nation Bureau

actress-payal-ghosh Corona Positive Union Minister Ramdas Aathwale रामदास आठवले RPI Party
      
Advertisment