एससी-एसटी पार्लियामेंट फोरम को फिर से सक्रिय करने को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के आवास पर हुई बैठक में सहमति बन गई है। संसद के अगले सत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सांसद बैठक कर सबसे वरिष्ठ सांसद को फोरम के चेयरमैन के तौर पर चुनेंगे और उसके बाद यह फोरम फिर से सक्रिय तौर पर काम करने लगेगा।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले के निवास पर एससी और एसटी वर्ग के सांसदों की डिनर बैठक में यह निर्णय लिया गया।
आपको बता दें कि, इस फोरम के माध्यम से देश भर के एससी और आदिवासी समाज की समस्याओं को सामने लाकर निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। देश भर के दलित और आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए कार्य करना फोरम का उद्देश्य होगा।
अंबेडकरवादी आंदोलन से जुड़े आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष है और एनडीए के घटक दल के प्रतिनिधि के तौर पर नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री के तौर पर कार्य कर रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS