logo-image

राम विलास पासवान ने कहा- चीनी पर एक्सपोर्ट टैक्स हटाने पर हो रहा विचार

केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार चीनी पर निर्यात शुल्क हटाने पर विचार कर रही है।

Updated on: 09 Feb 2018, 11:52 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार चीनी पर निर्यात शुल्क हटाने पर विचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस साल चीनी के उत्पादन में इजाफा होने से कीमतों में गिरावट आई है। पत्रकारों से यहां बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम इस पर विचार कर रहे हैं।'

चीनी पर इस समय निर्यात शुल्क 20 फीसदी है। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू चीनी उत्पादन व विपणन वर्ष 2017-18 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी का उत्पादन 2.49 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि उद्योग संगठनों ने 2.6-2.7 करोड़ टन चीनी उत्पादन की उम्मीद जाहिर की है।

यह भी पढ़ें : सीएआई ने भारत के कपास उत्पादन में कटौती का लगाया अनुमान

सरकार ने इसी हफ्ते चीनी पर आयात शुल्क 50 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया। इससे विदेशों से सस्ती चीनी के आयात की संभावनाएं समाप्त हो चुकी हैं। 

पासवान ने कहा, 'हमने पहले ही आयात शुल्क पर फैसला ले लिया है। हमने स्टॉक लिमिट हटा लिया है। अब हम निर्यात शुल्क हटाने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन हम यह नहीं बता सकते हैं कि इसे कब हटाया जाएगा।'

देश के बड़े नगरों में पिछले एक महीने में चीनी की कीमतों में एक से चार रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। वहीं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पूवरेत्तर राज्यों के कुछ शहरों में चीनी की कीमतों में नौ रुपये की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी सीनेट में 2 साल के बजट को मंजूरी, फिर से शुरू होेगा संघीय सरकार का कामकाज