logo-image

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना लाया गया, शनिवार को अंत्येष्टि

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर उनके सम्मान में आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में तिरंगा आधा झुका रहेगा.

Updated on: 09 Oct 2020, 10:14 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर उनके सम्मान में आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में तिरंगा आधा झुका रहेगा. पासवान का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कल शाम को निधन को गया था. वह 74 वर्ष के थे. लोजपा के संस्थापक और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पासवान कई सप्ताह से यहां के एक अस्पताल में भर्ती थे. हाल ही में उनके हृदय की सर्जरी हुई थी. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

calenderIcon 23:45 (IST)
shareIcon

बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव पटना में लोजपा कार्यालय में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान से मिले, जहां केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर रखा हुआ हैं. उन्होंने पासवान को श्रद्धांजलि दी. 


calenderIcon 23:44 (IST)
shareIcon

रामविलास पासवान जी के निधन से हम सभी दुखी हैं। उन्होंने युवा अवस्था से ही सेवा का काम किया है। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं उनको लोग याद रखेंगे : बिहार CM नीतीश कुमार

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता  रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. 


calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

दिल्ली से पटना ले जाया जा रहा है रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर. 


calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

 रेलमंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.



calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.



calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की.



calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान को उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.



calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.



calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली आवास पर रखा गया है.

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर उनके सम्मान में राष्ट्रपति भवन और संसद पर झंडे को आधा झुकाया गया है.



calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से उनके आवास पर ले जाया गया है.



calenderIcon 07:23 (IST)
shareIcon

रामविलास पासवान का शनिवार को पटना में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

calenderIcon 07:23 (IST)
shareIcon

आज दोपहर 2 बजे के बाद दिल्ली से पासवान के पार्थिव शरीर को पटना में लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय लेकर जाया जाएगा.

calenderIcon 07:22 (IST)
shareIcon

पासवान के पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए सुबह 10 बजे उनके आवास 12 जनपथ पर अस्पताल से सीधा लाया जाएगा.