logo-image

पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, बेटे चिराग पासवान ने दी मुखाग्नि

दिवंगत नेता को पटना में गंगा किनारे दीघा घाट के पास स्थित जनार्दन घाट पर अंतिम विदाई दी गई. उनकी अंतिम यात्रा में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.

Updated on: 11 Oct 2020, 06:06 AM

नई दिल्‍ली:

लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का राजकीय सम्मान के साथ शनिवार की शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके बेटे चिराग पासवान ने पिता को मुखाग्नि दी. दिवंगत नेता को पटना में गंगा किनारे दीघा घाट के पास स्थित जनार्दन घाट पर अंतिम विदाई दी गई. उनकी अंतिम यात्रा में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.

दिवंगत केंद्रीय मंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह  इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्वनी चौबे भी शामिल हुए. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे. आपको बता दें कि जब चिराग पासवान अपने पिता राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार कर रहे थे तब उस दौरान एक भावुक कर देने वाला मौका भी सामने आया जब चिराग पासवान बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव से गले मिलकर रोने लगे.  

जैसे ही बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव केंद्रीय मंत्री के अंतिम संस्कार के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से मिलने पहुंचे तो वो उन्हें देखते ही उनसे लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगे.  चिराग पासवान को ऐसी स्थिति में देखकर रामकृपाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाए. वो जोर-जोर से रोने लगे. इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे कों संभालने की कोशिश की. राम विलास पासवान की शवयात्रा के दौरान लोग नारे लगाते रहे 'जब तक सूरज चांद रहेगा रामविलास तेरा नाम रहेगा',  'गूंजे धरती आसमान रामविलास पासवान' , अंतिम शव यात्रा के दौरान उनकी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने ये नारा लगाकर चिराग पासवान को ढांढस बंधाने की कोशिश की  'चिराग पासवान मत घबराना तुम्हारे पीछे सारा जमाना'