अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए फिर पहुंची पत्थरों की खेप

राजस्थान से ट्रक में भरकर पत्थर अयोध्या की रामसेवकपुरम पहुंचा। पत्थर तराशी का काम पिछले करीब 15 साल से चल रहा है।

राजस्थान से ट्रक में भरकर पत्थर अयोध्या की रामसेवकपुरम पहुंचा। पत्थर तराशी का काम पिछले करीब 15 साल से चल रहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए फिर पहुंची पत्थरों की खेप

राममंदिर निर्माण के लिए तीन ट्रक पत्थर पहुंचा अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद पत्थरों का यह दूसरा खेप रामसेवकपुरम पहुंचा है।

Advertisment

बुधवार को पहुंची दूसरी खेप में करीब सवा दो सौ टन पत्थर तीन ट्रकों में लादकर राजस्थान से रामसेवकपुरम पहुंचा है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में 66.685 टन, दूसरे में 79.320 टन और तीसरे ट्रक में 70.195 टन पत्थर आए हैं।

राजस्थान से ट्रक में भरकर पत्थर अयोध्या की रामसेवकपुरम पहुंचा। पत्थर तराशी का काम पिछले करीब 15 साल से चल रहा है। मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में पिछले कई साल से पत्थर लाया जा रहा है।

राजस्थान से लाया गया यह पत्थरों का घिसाई किया जा रहा है। पत्थरों को घिसाई कर एक रूप दिया जाता है जिसके बाद इसे मंदिर निर्माण के लिए रखा जा रहा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Ram Temple Ramsevak Puram
      
Advertisment