अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद पत्थरों का यह दूसरा खेप रामसेवकपुरम पहुंचा है।
बुधवार को पहुंची दूसरी खेप में करीब सवा दो सौ टन पत्थर तीन ट्रकों में लादकर राजस्थान से रामसेवकपुरम पहुंचा है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में 66.685 टन, दूसरे में 79.320 टन और तीसरे ट्रक में 70.195 टन पत्थर आए हैं।
राजस्थान से ट्रक में भरकर पत्थर अयोध्या की रामसेवकपुरम पहुंचा। पत्थर तराशी का काम पिछले करीब 15 साल से चल रहा है। मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में पिछले कई साल से पत्थर लाया जा रहा है।
राजस्थान से लाया गया यह पत्थरों का घिसाई किया जा रहा है। पत्थरों को घिसाई कर एक रूप दिया जाता है जिसके बाद इसे मंदिर निर्माण के लिए रखा जा रहा है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau