Advertisment

गृहमंत्रालय ने कहा, हिंसा के बाद हरियाणा में स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को दोषी ठहराए जाने के ने कहा है कि हरियाणा में तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गृहमंत्रालय ने कहा, हिंसा के बाद हरियाणा में स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण
Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को दोषी ठहराए जाने के ने कहा है कि हरियाणा में तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

गुरमीत सिंह को बलात्कार के मामले में सज़ा सुनाए जाने के बाद राज्य में हिंसा हुई थी।

मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, 'हरियाणा के डीजीपी कंट्रोल रूम से 28 अगस्त को आई रिपोर्ट के अनुसार इस हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से पंचकूला में 17, सिरसा में छह और चंडीगढ़ में 12 लोगों की मौत हुई है। घायलों की कुल संख्या 204 है।'

बयान के मुताबिक, हरियाणा के सभी जिलों में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू है।

बयान के मुताबिक, 'सेना की टुकड़ियां लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं।'

मंत्रालय ने यह भी कहा कि पंचकूला में नजर रखी जा रही है क्योंकि शुक्रवार को अदालत के फैसले के बाद सर्वाधिक हिंसा यहीं हुई थीं।

और पढ़ें: आसाराम बापू केस: ट्रायल में देरी पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

सीबीआई की विशेष अदालत दोपहर 2.30 बजे दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख के खिलाफ सजा का ऐलान करेगी।

उन्हें सात साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।

और पढ़ें: आधार को पैन से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त

Source : IANS

Haryana Ram Rahim Verdict
Advertisment
Advertisment
Advertisment