राम रहीम मामला: दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ यौन शोषण के मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ यौन शोषण के मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राम रहीम मामला: दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई,  पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ यौन शोषण के मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी। फैसले के मद्देनजर बाहरी दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

Advertisment

इस मामले में हरियाणा के पंचकुला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत अपना फैसला सुनाएगी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि हरियाणा की सीमा से सटे बाहरी दिल्ली में करीब 14 पुलिस पिकेट पोस्ट की स्थापना की गई है और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक कंपनी भी तैनात की गई है।

हर समय सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर पोस्ट में चार पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है और आईटीबीपी की कंपनी में लगभग 80 सदस्य हैं।

और पढ़ें: राम रहीम की वीडियो अपील, अनुयायी वापस घर जाएं

अधिकारी ने बताया, 'हम हरियाणा सीमा से सटे पीरागढ़ी, कंझावला, मुंडका सीमा और बाबा हरदीस नगर पुलिस स्टेशन सीमा पर ज्यादा एहतियात बरत रहे हैं।'

दिल्ली पुलिस उपायुक्त व प्रवक्ता मधुर वर्मा ने आईएएनएस को बताया कि बाहरी दिल्ली को छोड़कर शहर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।

और पढ़ें: कौन हैं गुरमीत राम रहीम? जानें इनसे जुड़ी 10 मुख्य बातें

Source : IANS

Ram Rahim Rape case security in Delhi
Advertisment