/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/22/27-fsafsff.jpg)
कैफेटेरिया में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो - ट्विटर)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दौरे पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वहां के चर्चित माल रोड में न सिर्फ एक आम नागरिक की तरह बाजार में घूमते नजर आए बल्कि उन्होंने एक बुक स्टॉल से अपनी पोती के लिए कई किताबें भी खरीदी।
इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद एक कैफेटेरिया में गए जहां उन्होंने कॉफी पिया। सबसे खासबात यह रही कि राष्ट्रपति कोविंद ने बुक स्टॉल से लेकर कॉफी तक का भुगतान अपने निजी क्रेडिट कार्ड के जरिए किया।
Dropped in with my family to a restaurant on Shimla's landmark Ridge. Greeted very warmly by the hospitable staff and fellow guests at the restaurant #PresidentKovindpic.twitter.com/UqWO5ErPDe
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 22, 2018
देश के सर्वोच्च नागरिक राष्ट्रपति को सभी सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं लेकिन अपने खर्च का भुगतान निजी क्रेडिट कार्ड से करके उन्होंने देश को एक सकारात्मक संदेश दिया है कि राष्ट्रपति भी एक आम नागरिक की तरह ही होता है।
Took my grandchildren to a bookshop in Shimla; bought them books for their summer holiday reading. Happy to experience the spreading digital payments culture in our country #PresidentKovindpic.twitter.com/EIV2VGVzro
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 22, 2018
राष्ट्रपति कोविंद के साथ कैफेटेरिया में और भी लोग चॉय-कॉफी का आनंद लेते हुए दिखे और वहां कोई भी सुरक्षा का ताम-झाम नजर नहीं आ रहा था।