हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

author-image
IANS
New Update
Ram Nath

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के राज्य के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

Advertisment

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 16 सितंबर से 19 सितंबर, 2021 तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद 17 सितंबर, 2021 को एक अलग राज्य के रूप में हिमाचल प्रदेश के गठन की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति 18 सितंबर, 2021 को शिमला स्थित राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी में 2018 और 2019 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण के समापन समारोह में शामिल होंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment