राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 से 7 सितंबर तक गोवा के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भारतीय नौसैनिक अड्डे आईएनएस हंसा के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगे।
बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति कोविंद 6 सितंबर को आईएनएस हंसा की हीरक जयंती समारोह के साथ नौसैनिक विमानन को राष्ट्रपति के रंग की प्रस्तुति में शामिल होंगे।
दक्षिण गोवा में डाबोलिम में गोवा का एकमात्र हवाई अड्डा आईएनएस हंसा नौसैनिक अड्डे से संचालित होता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS