राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 अक्टूबर से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे।
राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि 29 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रपति भावनगर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवास योजना से संबंधित परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति भावनगर जिले के तलगजर्दा में स्थित मोरारी बाबू के आश्रम श्री चित्रकूटधाम का भी दौरा करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS