दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर VHP की बैठक

इस बैठक में वीएचपी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक काफी लंबी चलेगी.

इस बैठक में वीएचपी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक काफी लंबी चलेगी.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर VHP की बैठक

दिल्ली में वीएचपी की धर्मसंसद (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर को लेकर मामला गरमा गया है. अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण को लेकर वीएचपी ने बैठक बुलाई है. राम मंदिर मुद्दे पर संतों की आज दिल्ली में धर्मसंसद है. इस बैठक में कई बड़े संत हिस्सा लेंगे. मंदिर निर्माण को लेकर कई संत आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास के समर्थन में आ गए हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी गई है.

Advertisment

इस बैठक में वीएचपी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक काफी लंबी चलेगी. बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर बताया जाएगा कि इस मुद्दे पर संतों की क्या राय है.

बैठक में शामिल होने के लिए संत महंत धर्माचार्य अयोध्या के मनीराम दास जी छावनी मंदिर से गुरुवार को दिल्ली के लिए चल दिए थे. यहां से महंत कन्हैया दास, महंत सुरेश दास, महंत कमल नयन दास भी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.

इसे भी पढ़ेंः AMU में फिर निकला मोहम्मद अली जिन्ना का 'जिन्न', महात्मा गांधी के साथ दिखी कई तस्वीरें

धर्म संसद में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के अलावे आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास के बारे में भी चर्चा होगी. श्री राम जन्म भूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और न्यास के सीनियर मेंबर महंत डॉक्टर रामविलास दास वेदांती महाराज भी इस बैठक में शामिल होंगे.

Source : News Nation Bureau

Ram Mandir VHP
Advertisment