LK Advani Bharat Ratna: बीजेपी की नींव से राम मंदिर आंदोलन तक भारतीय राजनीति में लालकृष्ण आडवाणी का अहम है योगदान

LK Advani Bharatratna: भारतीय जनता पार्टी की नींव रखने से राम मंदिर आंदोलन तक भारतीय राजनीति में लालकृष्ण आडवाणी का अहम है योगदान

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Lal Krishna Advani Contribution In Indian Politics

Lal Krishna Advani Contribution In Indian Politics ( Photo Credit : News Nation)

LK Advani Bharatratna: भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक चेहरों में से एक लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा. इसका ऐलान मोदी सरकार ने 3 फरवरी को किया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट के जरिए ये अहम जानकारी साझा की. लालकृष्ण आडवाणी ना सिर्फ बीजेपी बल्कि भारतीय राजनीति के भी स्तंभ में शुमार हैं. बीजेपी की नींव रखने से लेकर देश में राम मंदिर की अलख जगाने वालों में लालकृष्ण आडवाणी के योगदान को अहम माना जाता है. आइए जानते हैं कि भारतीय राजनीति में उनके अहम योगदान पर डालते हैं एक नजर. 

Advertisment

लालकृष्ण आडवाणी भारतीय राजनीति के एक प्रमुख नेताओं में से एक हैं.  जो अपनी लम्बी और समृद्ध राजनीतिक करियर के लिए प्रसिद्ध थे. उन्होंने भारतीय राजनीति में अपने समर्थन, विचारधारा और नेतृत्व के माध्यम से गहरा प्रभाव डाला.  

यह भी पढ़ें - लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान, PM मोदी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आडवानी  को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त नेता के रूप में पहचाना जाता है, जिनका योगदान भारतीय राजनीति और समाज के विकास में महत्वपूर्ण रहा है. लाल कृष्ण अडवानी भारतीय राजनीति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रमुख नेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान भारतीय राजनीति को कई महत्वपूर्ण मोड़ों पर प्रभावित किया. यहां उनके योगदान कुछ मुख्य बिंदुओं पर विचार किया जा सकता है:

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को तैयार करने में बड़ा रोल
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को हुआ था. BJP को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में उनका योगदान सर्वोपरि माना जाता है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी बीजेपी को खड़ा करने में भी लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका महत्वपूर्ण रही. 

राम मंदिर आंदोलन: लालकृष्ण अडवानी ने राम मंदिर आंदोलन को अग्रणी भूमिका में निभाया और इसमें अपना सशक्त समर्थन प्रदान किया। उनके नेतृत्व में चलाए गए रथ यात्रा और अन्य आंदोलनों ने भारतीय राजनीति को धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर समेटा. 

बीजेपी के सहसंस्थापक: उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया.  उनके सहयोग से बीजेपी ने भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया और देशवासियों की आवाज को सुनने का माध्यम बनाया.

यह भी पढ़ें - LK Advani Bharat Ratna: सनातन धर्म में लाल कृष्ण अडवाणी के 10 बड़े योगदान जानिए 

अभियान और आंदोलनों का समर्थन: आडवाणी जी ने विभिन्न राष्ट्रीय स्तरीय अभियानों और आंदोलनों का समर्थन किया, जिनमें विशेष रूप से राम मंदिर आंदोलन, एकला चलो आंदोलन, जन संपर्क अभियान, आदि शामिल हैं. 

विचारधारा और राजनीतिक योजनाएं: आडवाणी की विचारधारा और राजनीतिक योजनाओं ने भारतीय राजनीति में गहरा प्रभाव डाला. उनकी नेतृत्व में चलाई गई योजनाएं और कार्यक्रमों ने राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई. 

विभिन्न सामाजिक मुद्दों का समर्थन: लालकृष्ण आडवाणी ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे कि गौरक्षा, स्वदेशी, धार्मिक संरक्षण, आदि का समर्थन किया और इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया. 

इन सभी कारणों से लाल कृष्ण आडवाणी ने भारतीय राजनीति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और देश के विकास में अपना संपूर्ण समर्थन प्रदान किया. 

डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने 1951 में जनसंघ की स्थापना की. तब से ही लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के सचिव नियुक्त किए गए. उन्होंने 1973 से 1977 तक आडवाणी ने भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष का दायित्व संभाला. वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद 1986 तक वह पार्टी के महासचिव भी रहे. इसके बाद उन्होंने 1991 तक पार्टी के अध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व भी संभाला.

Source : News Nation Bureau

bharat ratnalk advani ram mandir LK Advani lk advani biography LK Advani Bharat Ratna Lal Krishna Advani Contribution In Indian Politics Lal Krishna Advani and Indian Politics
      
Advertisment