बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राम मंदिर को लेकर मोदी सराकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार अपनी असफलता छिपाने के लिए कार्यकाल के आख़िरी समय में मुद्दो को गर्मा रही है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल के पांच साल पूरे कर चुकी है कुछ ही समय बाद आम चुनाव होना है. बीजेपी ख़ासकर प्रधानमंत्री मोदी मे 2014 में किए गए अपने वादे के मुताबिक 50 प्रतिशत काम भी नहीं किया. बीजेपी पार्टी और प्रधानमंत्री सब समझते हैं, उन्हें यह भी डर है कि वो इस बार सत्ता में नहीं आ पाएंगे.'
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, 'राम मंदिर का मुद्दा केंद्र सरकार अपनी असफलता छिपाने के लिए उठा रही है. अगर वे वाक़ई में राम मंदिर बनाना चाहते थे तो पिछले 5 साल से क्या कर रहे थे? यह सब केवल राजनीतिक हथकंडा है और कुछ नहीं. उनके सहयोगी शिवसेना और विहिप जो कुछ भी कर रही है यह सब उसी षडयंत्र का हिस्सा है.'
To divert attention from their failures, they raised #RamMandir issue. Had their intentions been good they needn't have waited for 5 yrs. It's their political tactics¬hing else. Whatever their associates like Shiv Sena&VHP are doing is part of their conspiracy.: Mayawati (2/2) pic.twitter.com/mX1KnZdHNp
— ANI (@ANI) November 24, 2018
इससे पहले मायावती ने भीम आर्मी और उसके संस्थापक चंद्रशेखर पर निशाना साधा, साथ ही बहुजन यूथ फ़ॉर मिशन 2019- नेक्स्ट पीएम बहन जी को विपक्षी षडयंत्र का एक हिस्सा बताया.
मायावती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'बीएसपी को मालूम पड़ा है कि भीम आर्मी जैसी संस्था और अगली प्रधानमंत्री बहनजी जैसे जो भी आंदोलन है वो विपक्ष के द्वारा रची जा रही षडयंत्र का हिस्सा है. इस तरह की बीएसपी विरोधी संस्थाएं हमारे निर्दोष लोगों को कह रही है कि वह बहनजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.'
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'इस तरह की संस्थाएं मेरे नाम पर अपना व्यवसाय चला रही है और अपने कार्यक्रम में लोगों को इकट्ठा कर रही है. इतना ही नहीं यह संस्था दावा कर रही है कि वह लोग बीएसपी और बहनजी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. यह लोग आम लोगों की भावनाओं से खेल कर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं और उसे अपने लिए प्रयोग कर रहे हैं.
और पढ़ें- फ्रांस में उठी Rafale पर जांच की मांग, सीबीआई को दी शिकायत बनी आधार
मायावती ने आगे कहा, 'यह लोग हमारे विपक्षी और अपने स्वार्थ के लिए मासूम लोगों को ऊंची जाति के ख़िलाफ़ भड़का रहे हैं और समाज में नफ़रत फैला रहे हैं.'
Source : News Nation Bureau