logo-image

अयोध्या मामला : गिरिराज ने कहा- हिंदुओं का टूट रहा सब्र, जानें ओवैसी का पलटवार

अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर आज (29 अक्टूबर) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. तीन महीने यानी जनवरी 2019 के तक के लिए सुनवाई टाल दी गई है. अयोध्या मामले पर अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

Updated on: 24 Nov 2018, 09:11 AM

नई दिल्ली:

अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर आज (29 अक्टूबर) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. तीन महीने यानी जनवरी 2019 के तक के लिए सुनवाई टाल दी गई है. अयोध्या मामले पर अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने सुनवाई से पहले सोमवार को कहा कि अब हिंदुओं का सब्र टूट रहा है. मुझे भय है कि हिंदुओं का सब्र टूटा तो क्या होगा.

गिरिराज सिंह के बयान पर AIMIM के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह को कोर्ट में सरकार को खड़ा कर देना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गिरिराज को अटॉर्नी जनरल सरकार को बना देना चाहिए.

ओवैसी ने कहा कि सरकार क्यों नहीं मंदिर पर अध्यादेश ला रही है. कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाना गलता है.

और पढ़ें : जानें, कब और कहां से शुरू हुआ था अयोध्या विवाद, यहां पढ़ें पूरा इतिहास

वहीं विनय कटियार ने कोर्ट से निराशा जताते हुए कहा कि हम रोज सुनवाई चाहते थे.