logo-image

इस बार जम्मू-कश्मीर के लिए दिवाली बेहद खास है, क्योंकि हम सब भारत के नागरिक हैं: राम माधव

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव (Ram Madhav) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए यह दिवाली स्पेशल है, क्योंकि यह भारत के साथ राज्य के पूर्ण एकीकरण के बाद पहली दिवाली है.

Updated on: 26 Oct 2019, 07:56 PM

:

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव (Ram Madhav) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए यह दिवाली स्पेशल है, क्योंकि यह भारत के साथ राज्य के पूर्ण एकीकरण के बाद पहली दिवाली है. हम दोहरी नागरिकता के शिकार नहीं हैं. हम सभी भारत के नागरिक हैं. हम इस गर्व के साथ दिवाली मनाएंगे.

जम्मू-कश्मीर के विलय दिवस पर जम्मू में आयोजित सेमीनार राम माधव ने कहा, 26 अक्टूबर 1947 को जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय हुआ. जिसकी वर्षगांठ हर साल मनाई जाती है. लेकिन यह साल अलग है. महाराजा हरि सिंह ने विलय पर हस्ताक्षर किए और अनुच्छेद 370 के साथ जम्मू-कश्मीर को अलग किया. लेकिन अब जम्मू-कश्मीर भारत के साथ पूरी तरह मिल गया है. हम सब एक हैं. इसलिए यह दिवाली खास है.'

इसे भी पढ़ें:श्रीनगर: काका सराय में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, 6 सुरक्षाकर्मी घायल

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करके दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया.