आंध्र प्रदेश 'आसमान से टपका, खजूर में अटका': राम माधव

राम माधव ने बुधवार को आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की हालत

author-image
Ravindra Singh
New Update
आंध्र प्रदेश 'आसमान से टपका, खजूर में अटका': राम माधव

राम माधव (फाइल)( Photo Credit : File Photo)

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बुधवार को आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की हालत "आसमान से टपका खजूर में अटका" (बुरी से बहुत बुरी दशा में पहुंच जाना) जैसी हो गई है.

Advertisment

माधव ने कहा कि तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और वाईएसआर कांग्रेस प्रशासन के मामले में एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. ऐसा लगता है कि राज्य बुरी से और बुरी हालत में पहुंच गया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी अपनी आक्रामक गतिविधियों से राज्य की जनता को भयभीत कर रहे हैं.

राम माधव ने भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत पूर्वी गोदावारी जिले का दौरा कर पी गन्नावरम में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "तेदेपा (आंध्र प्रदेश का) अतीत थी, वाईएसआर कांग्रेस वर्तमान है और भाजपा भविष्य है. भाजपा 2024 तक राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी."  उन्होंने कहा कि पार्टी को प्रत्येक गांव में मजबूती देने की जरूरत है.

Source : Bhasha

Ram Madhav attacks on YSR Congress BJP General Secretary Ram Madhav YSR Congress Jagan Mohan Reddy
      
Advertisment