मीसा मेरी भतीजी, कटा हाथ भी आशीर्वाद के लिए ही उठेगा: रामकृपाल

केंद्रीय मंत्री और बिहार के पाटलिपुत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामकृपाल यादव ने 'हाथ काट देने' वाले मीसा भारती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि लोकतंत्र में ऐसा बयान कहीं से शोभा नहीं देता, फिर भी भतीजी के लिए उनका हाथ आशीर्वाद के लिए ही उठेगा.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मीसा मेरी भतीजी, कटा हाथ भी आशीर्वाद के लिए ही उठेगा: रामकृपाल

रामकृपाल यादव, BJP सांसद

केंद्रीय मंत्री और बिहार के पाटलिपुत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामकृपाल यादव ने 'हाथ काट देने' वाले मीसा भारती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि लोकतंत्र में ऐसा बयान कहीं से शोभा नहीं देता, फिर भी भतीजी के लिए उनका हाथ आशीर्वाद के लिए ही उठेगा. मीसा भारती राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राज्यसभा सांसद हैं. पाटलिपुत्र क्षेत्र के सांसद यादव ने संवाददाताओं से कहा, "मीसा भारती मेरी भतीजी है और वह मेरी बेटी के समान है. अगर, मेरे हाथ काट देने से उसकी संतुष्टि होती है, तो मैं उसके लिए तैयार हूं. मेरा कटा हुआ हाथ भी उसे आशीर्वाद देने के लिए ही उठेगा." 

Advertisment

उन्होंने कहा, "हमारी शुभकामना हमेशा उसके साथ है. BJP सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा बयान जनता का सेवक नहीं दे सकता, बल्कि कोई शासक ही दे सकता है." 

RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने 16 जनवरी को पटना के विक्रम प्रखंड में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव का हाथ काटने की बात कही थी. मीसा के इस बयान का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें मीसा कहती नजर आ रही हैं, "रामकृपाल यादव कुट्टी (चारा) काटते थे. उनके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान था. उनको हाथ पकड़कर राजनीति करना सिखाया गया, लेकिन उनके लिए हमारा यह सम्मान तब खत्म हो गया जब वह सुशील कुमार मोदी की किताब को हाथ में लेकर खड़े थे. उस समय मेरा मन किया कि उसी चारा काटने वाली मशीन से उनके हाथ काट दूं."

उल्लेखनीय है कि रामकृपाल यादव पहले RJD में थे और उन्हें लालू प्रसाद का 'हनुमान' कहा जाता था. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वे RJD छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे. 

Source : IANS

Ram Kripal Yadav Ramkripal Yadav Lalu Yadav मीसा भारती Misa Bharti on Ramkripal Yadav BJP बिहार RJD मीसा भारती का विवादि Misa Bharti Bihar News राम कृपाल यादव
      
Advertisment