राम मंदिर निर्माण पर सुलह के लिए आज अयोध्या में श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर पहले रामलला के दर्शन करेंगे। बाद में वो संत समाज के लोगों से मिलकर इस मसले का हल निकालने के लिए बातचीत करेंगे।

श्री श्री रविशंकर पहले रामलला के दर्शन करेंगे। बाद में वो संत समाज के लोगों से मिलकर इस मसले का हल निकालने के लिए बातचीत करेंगे।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
राम मंदिर निर्माण पर सुलह के लिए आज अयोध्या में श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर (फाइल फोटो)

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सुलह की कोशिश में जुटे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर आज (गुरुवार) अयोध्या का दौरा करेंगे।

Advertisment

इस दौरान श्री श्री रविशंकर पहले रामलला के दर्शन करेंगे। बाद में वो संत समाज के लोगों से मिलकर इस मसले का हल निकालने के लिए बातचीत करेंगे।

इससे पहले लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद श्री रविशंकर ने कहा कि मध्यस्थता करने वाले कोई प्रस्ताव लेकर नहीं जाते हैं और अभी सभी पक्षों से खुले दिल से बातचीत हो रही है।

श्रीश्री ने कहा, 'अयोध्या में वे सभी साधु-संतों से मिलेंगे।'

सुलह के फार्मूले को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि सौहार्द्र कायम हो। अभी सुन्नी वक्फ बोर्ड से बात नहीं हुई है।

इससे पहले श्री श्री से मिलने आए रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई से पहले अयोध्या विवाद सुलझाने का पूरा प्रयास हो रहा है। यहां चक्रपाणि महाराज भी मिलने के लिए पहुंचे।

दिनेश्वर शर्मा ने राजनाथ से की मुलाकात, कश्मीर वार्ता की दी जानकारी

वहीं आर्ट ऑफ लिविंग के प्रवक्ता गौतम विज ने पत्रकारों से कहा कि अभी कोई फार्मूला श्री श्री रविशंकर ने पेश नहीं किया है। अभी सभी सम्बन्धित पक्षों से बातचीत हो रही है।

इससे पूर्व श्री श्री ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात के दौरान अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर उनसे चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद श्री श्री पंडित अमरनाथ मिश्र के आवास पर मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने चले गए। वहां उन्होंने कुछ मुस्लिम संगठनों से मुलाकात की।

गौरतलब है कि अमरनाथ मिश्र रामजन्मभूमि न्यास परिषद के महामंत्री हैं।

श्री श्री अयोध्या जाएंगे, जहां वह अयोध्या विवाद से जुड़े सभी पक्षकारों से मिलकर सुलह की योजना साझा करेंगे। इसके अलावा वह मुस्लिम समाज से भी मुलाकात करेंगे। वह मंत्री मोहसिन रजा से भी मुलाकात करेंगे।

राम मंदिर विवाद सुलझाने की पहल, सीएम योगी, कटियार समेत सभी पक्षकारों से श्री श्री ने की मुलाकात

Source : News Nation Bureau

Ravi Shankar Sri Sri Ravi Shankar ram-mandir Ayodhya
Advertisment