logo-image

समाजवादी पार्टी में वापस आए रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का निष्कासन रद्द कर दिया है।

Updated on: 17 Nov 2016, 01:26 PM

highlights

  • समाजवादी पार्टी ने रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था
  • अखिलेश और शिवपाल के बीच चली जंग में पार्टी से बाहर किए गए थे रामगोपाल

New Delhi:

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का निष्कासन रद्द कर दिया है। अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच चल रही जंग में अखिलेश यादव का खुलकर समर्थन किए जाने के बाद मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव को पार्टी और सभी पदों से 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया था।

निष्कासन के बाद रामगोपाल यादव संसद के शीतकालीन सत्र में नोटबंदी के मुद्दे पर पार्टी का पक्ष रखते नजर आए थे। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'रामगोपाल यादव को समाजवादी पार्टी में वापस लिया जाता है। वह पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता बने रहेंगे।'

रामगोपाल यादव ने कहा, 'मैं तो घर में ही था। तकनीकी तौर पर पार्टी से निकाल दिया गया था, पर मैं तो पार्टी में हमेशा से था।'