/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/05/12-Ramgopal.jpg)
राम गोपाल वर्मा
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर जुबानी जंग जारी है। इस बीच मशहूर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बंदर तक कह डाला है।
वर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'पहले मुझे लगता था कि जब वह मफलर में होते हैं तो बंदर जैसे दिखते हैं, लेकिन इंडियन आर्मी पर टिप्पणी के बाद मुझे पक्का लग रहा है कि वह बंदर हैं।'
With his muffler cap I always thought he looked like monkey but now after his comments on armed forces I realised that he's truly a monkey
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 5, 2016
रामू के नाम से मशहूर वर्मा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सेना को देशद्रोही केजरीवाल के खिलाफ इंटरनल सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए। उन्होंने हैशटैग जय अल्लाह केजरीवाल (#JaiAllahKejrewal) के साथ ट्वीट किया है।
Armed forces apart from external surgical strikes should do internal surgical strike on anti nationalist Kejriwal #JaiAllahKejrewal
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 5, 2016
आपको बता दें की आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है।
और पढ़ें। केजरीवाल पर ABVP कार्यकर्ताओं ने फेंकी स्याही, सर्जिकल स्ट्राइक पर बयानबाजी से नाराज़ थे कार्यकर्ता
सोमवार को केजरीवाल ने करीब तीन मिनट का एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक पर विदेशी मीडिया पाकिस्तान के दावे का समर्थन करती दिख रही है, ऐसे में सरकार को इस तरह प्रोपेगैंडा को बेनकाब करना चाहिए।
और पढ़ें। सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो फुटेज देश हित में नहीं: वेंकैया नायडू
भारतीय सेना ने उरी में हुए आतंकी हमले के बाद LoC पार कर करीब 50 आतंकियों को मार गिराया था। साथ ही आतंकियों के 7 लॉन्च पैड को भी नेस्तेनाबूत कर दिया था।
Source : News Nation Bureau