राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा है कि रक्षा बंधन के इस पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई देता हूं।
उन्होंने संदेश में कहा, प्रेम, स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन हमारे देश के सभी लोगों के लिए सुख और समृद्धि लाए।
उन्होंने कहा है कि यह दिन भारतवासियों में भाईचारे की भावना को और मज़बूत करे, ऐसी मेरी मंगलकामना है।
उपराष्ट्रपति अंसारी ने भी कहा कि रक्षाबंधन भाइयों और बहनों के बीच प्यार और स्नेह का प्रतीक है। साथ ही ये महिलाओं के मिले सर्वोच्च स्थान को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन के अवसर पर शुभकामनाएं और बधाई दी है।
और पढ़ें: गुजरातः NCP ने कांग्रेस को दिया झटका, कहा- हम किसी के सहयोगी नहीं
Source : News Nation Bureau