New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/14/rakhi-shubh-murat-505-1-88.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का काफी महत्व है. ये त्योहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. ये भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती है और वजन लेती है कि भाई उनकी जीवन भर रक्षा करेगा और उनका खयाल रखेगा. भले ही भाई-बहन आपस में कितना ही क्यों न नोक-झोंक करलें, लेकिन अगर किसी भी परेशानी दोनों एक दूसरे के लिए डट कर खड़े हो जाते हैं, बस रक्षाबंधन भाई-बहन के इसी प्रेम को दर्शाता है. अगर आपके पास भी ऐसे प्यारे भाई-बहन है. और आप उन्हें बताना चाहते है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं तो रक्षाबंधन से अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे प्यारे मैसेज जिन्हें आप अपने भाई-बहनों को भेजकर उनके इस रक्षाबंधन के त्योहार को यादगार बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Raksha bandhan 2019: श्रीकृष्ण से लेकर हुमायूं तक ये हैं रक्षाबंधन से जुड़ी प्रसिद्ध कथा
बहनों को भेजें ये प्यारे मैसेज
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है...!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतरी कोई राजकुमारी है
सच कहूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
कभी बहनें हमसे लड़ती हैं, कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन बहनें हीं, हमारे सबसे करीब होती हैं
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !
हैप्पी रक्षाबंधन !!!
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2019: 15 अगस्त को इस शुभ मुहूर्त पर बांधे अपने भाई को राखी
भाइयों को भेंजे रक्षाबंधन के ये प्यारे मैसेज
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूंगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार !
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी !
Source : News Nation Bureau