Advertisment

स्कूली छात्राओं से पीएम मोदी ने बंधवाई राखी, राष्ट्रपति कोविंद सहित इन राजनेताओं ने दी रक्षाबंधन की बधाई

वहीं इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्कूल की बच्चियों से राखी बंधवाई। साथ ही पीएम ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
स्कूली छात्राओं से पीएम मोदी ने बंधवाई राखी, राष्ट्रपति कोविंद सहित इन राजनेताओं ने दी रक्षाबंधन की बधाई

स्कूली छात्राओं से पीएम मोदी ने बंधवाई राखी (फोटो-ANI)

Advertisment

आज देशभर में राखी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर रेशम के धागे से बनी राखी बांधकर अपने अटूट प्रेम को एक डोर में बांध रही है। वहीं इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्कूल की बच्चियों से राखी बंधवाई। साथ ही पीएम ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी।

इससे पहले रक्षाबंधन से एक दिन पहले शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रक्षाबंधन की देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि भाई-बहन के अनूठे संबंध का त्योहार रक्षाबंधन भातृभाव को और शक्ति प्रदान करे। राष्ट्रपति ने कहा, 'रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, मैं भारत एवं विदेश में अपने सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।'

राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कोविंद ने कहा कि रक्षा बंधन भाई और बहन के बीच एक अनूठे संबंध का त्योहार है और उनके बीच प्रेम, स्नेह एवं आपसी विश्वास का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, 'ईश्वर करे, इस त्योहार की भावना भ्रातृभाव को और शक्ति दे एवं हमें महिलाओं, विशेष रूप से लड़कियों की सुरक्षा एवं मर्यादा के प्रति सार्वभौमिक सम्मान द्वारा परिभाषित समाज में जीने के लिए प्रेरित करे।'

और पढ़ें: Raksha Bandhan 2018: केरल आपदा राहत में जुटे जवानों के लिए छात्रों ने बनाई 20 फीट लंबी राखी

इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को राखी बांधी है।

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने इससे पहले सभी को बधाई देते हुए कहा था कि, 'पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है, जो भाइयों एवं बहनों के बीच प्रेम और स्नेह के मजबूत बंधन की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारे समाज में महिलाओं को पारंपरिक रूप से दिए गए उच्च स्थान को भी परिपुष्ट करता है।'

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Raksha bandhan 2018 ramnath-kovind
Advertisment
Advertisment
Advertisment