logo-image

अपने जान की परवाह किए बिना 19 वर्षीय बेटी ने पिता को दान कर दिया लीवर, पढ़िए पूरी खबर

राखी दत्ता के पिता लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. यह देख बेटी ने अपने लीवर का 65 प्रतिशत हिस्सा दान कर दिया

Updated on: 20 Apr 2019, 05:48 PM

ऩई दिल्ली:

राखी दत्ता ने अपने लीवर का 65 प्रतिशत हिस्सा अपने पिता को दान कर दिया. उसके पापा लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. 19 वर्षीय राखी ने बिना सोचे समझे अपने पिता के लिए ये कदम उठाया. उसने भविष्य में किसी भी प्रकार का डर और दर्द को किनारे करते हुए यह सराहनीय काम किया. एक बेटी का प्यार अपने पिता के लिए बहुत ही खास होता है. राखी के इस काम से पूरे देश में खूब तारीफ हो रही है. राखी कोलकाता की रहने वाली है. व्यवसायी हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर बेटी और पिता की तस्वीर शेयर की है.

देश में एक तरफ जहां बेटी को अनुपयोगी मानते हैं. बेटी को जन्म लेने से पहले ही कोख में मार देते हैं. बेटी नहीं बेटा चाहिए. अगर किसी महिला को दो चार बेटी हो गईं तो उसे अभागिनी कहा जाता है. वहीं इस समाज के लिए राखी दत्ता एक नसीहत है. जो लोग बेटी को बेकार समझते हैं उसके लिए यह करारा जवाब है. बेटी बेकार नहीं अनमोल होती है. वहीं एक यूजर्स ने लिखा कि हमें हमेशा बेटी पर गर्व करना चाहिए. आज के इस दौड़ में बेटी किसी भी काम में बेटे से कम नहीं है. बेटी को सम्मान करना चाहिए. बेटी पैदा होना कलंक नहीं गौरव है. हर्ष गोयनका ने जो तस्वीर शेयर की है उसको अबतक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. अबतक लगभग 8 हजार लोगों ने शेयर किया है. बहुत सारे यूजर इसको पढ़ने के बाद भावुक हो रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्हें जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.