Advertisment

राकेश टिकैत ने किसानों को लंबे आंदोलन का बताया ये फार्मूला

Farmer Protest: यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम लगातार सरकार से बात करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन सरकार बात नहीं कर रही.

author-image
Deepak Pandey
New Update
rakesh tikait

BKU नेता राकेश टिकैत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Farmer Protest: यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम लगातार सरकार से बात करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन सरकार बात नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि दरअसल सरकार इस आंदोलन को लंबा चलाना चाहती है. उन्होंने गुरुवार को मंच से कहा कि हर गांव से एक ट्रैक्टर, 15 आदमी और 10 दिन के फार्मूले पर काम करो, फिर आंदोलन चाहें 70 साल चले, कोई दिक्कत नहीं है.

राकेश टिकैत ने मंच से असंसदीय भाषा के प्रयोग करने की मनाही के साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई ऐसी भाषा का प्रयोग करता है तो आंदोलन उसका समर्थन नहीं करता. उन्होंने चेताया कि आंदोलन स्थल से कोई भी आदमी गलत भाषा का इस्तेमाल न करे. वोट की नहीं यह रोटी की लड़ाई है. सियासी लोगों को मंच पर आने से मना किया गया है तो कोई भी ऐसा आदमी मंच पर नहीं आता. सियासी लोग मंच की मर्यादा का पालन करते हुए किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं.

राकेश टिकैत ने आंदोलन स्थल पर पहुंचने वाले विभिन्न दलों के विधायकों और सांसदों को मेहमान स्वरूप बताया और साथ ही इस बात के लिए आगाह भी किया यहां वोट की बात कोई नहीं करेगा. हम मंच का सियासी इस्तेमाल नहीं होने देंगे. नेताओं को न मंच देंगे और न माइक देंगे. 

मंच से दिए फार्मूले पर उन्होंने विस्तार से बताया कि गांव के लोग आंदोलन के लिए नंबर बांध लें. उन्होंने कहा कि हर गांव के 15 आदमी 10 दिन तक आंदोलन स्थल पर रहें और उसके बाद दूसरे 15 आदमी आ जाएं. पहले वाले गांव में जाकर अपना खेत देखें. राकेश टिकैत ने इंटरनेट बंद किए जाने पर मंच से कटाक्ष किया कि यह बच्चों को न पढ़ने देने की साजिश है. स्कूल पहले से ही बंद हैं अब सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया, बच्चे पढ़ेंगे कैसे? 

राकेश टिकैत ने कहा कि हम मंच और मीडिया के माध्यम से सरकार से बात करने के लिए कहते रहेंगे. अब यह सरकार को देखना है कि उसके पास किसानों के लिए कब समय है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है. किसानों से बात न करना और दिल्ली की किलेबंदी करना सरकार की इसी रणनीति का हिस्सा है. देखते हैं कि सरकार कब तक किसानों की परीक्षा लेती है. उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्वक दिल्ली की सीमा पर बैठा है. 

राकेश टिकैत व भारतीय किसान यूनियन के फेसबुक पेज को बंद करना लोकतंत्र में बात कहने से रोकना है. आजादी में बात कहने का अधिकार है.

Source : News Nation Bureau

farmer-protest BKU rakesh-tikait Fram Laws
Advertisment
Advertisment
Advertisment