logo-image

राकेश टिकैत को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग, दोबारा जान से माने की मिली धमकी

भारतीय किसान यूनियन ने राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी के बाद उनको 'Y' श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है. 

Updated on: 27 Mar 2022, 06:26 PM

highlights

  • यूपी पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है
  • धमकी के मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत को दोबारा से जान से मारने की धमकी मिली है. किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. यूपी पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. दूसरी तरफ, भारतीय किसान यूनियन ने राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी के बाद उनको 'Y' श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है. 

भारतीय किसान यूनियन की ओर से कहा गया है कि पहले भी राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. सरकार राकेश टिकैत को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा दे. राकेश टिकैत को मिली धमकी के मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है कि इस मामले में सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया लिया गया. मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से ये भी कहा गया है कि तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि टिकैत ने किसान आंदोलन की अगुवाई की थी. उन्होंने शुरूआत से ही इसे रद्द करने की मांग की थी. बाद में केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया था.