ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 3 कोतवाली से एक मुजरिम फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि वह शातिर किस्म का लुटेरा था। उसे बुधवार रात पुलिस पकड़कर थाने लाई थी। वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी पवन कुमार, 2 दरोगा समेत तीन कोस्टेबल निलंबित किए गए हैं। राका को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।
दरअसल, ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने खेड़ी ग्राम के राजीव उर्फ राका को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू जारी किए थे। वह शातिर किस्म का लुटेरा है और कोर्ट में चल रहे वाद में तारीख पर नहीं पहुंच रहा था। बुधवार रात को पुलिस राका को गिरफ्तार करने के बाद ईकोटेक-3 कोतवाली ले आई। लेकिन रात में वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आनन-फानन में राका को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो उसके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां ने बताया है कि एक वारंटी को ईकोटेक 3 थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, लेकिन रात में वह थाने से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को भी चिह्न्ति कर उन पर करवाई की गई है।
थाना ईकोटेक तृतीय के अंतर्गत एनबीडब्ल्यू (धारा 392/411 भादवि) के वांछित अभियुक्त राजीव उर्फ राका पुत्र रविकरण निवासी ग्राम खेड़ी थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के हिरासत से फरार होने के संबंध में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार कार्य में लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार, उपनिरीक्षक मनोज राठी, आरक्षी सतेंद्र कुमार, आरक्षी गौरव और महिला आरक्षी रीतिका के विरुद्ध मुअस 8/23 पंजीकृत करते हुए निलंबित किया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी ईकोटेक तृतीय पवन कुमार को निलंबित किया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS