नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान के बारे में समझाने के लिए केंद्र सरकार ने खर्च किए करोड़ो रुपये

प्रचार के जरिए ऑनलाइन बैंकिग लोगों को समझाने के लिए सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए गए। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राज्यसभा में वृहस्पतिवार एक लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान के बारे में समझाने के लिए केंद्र सरकार ने खर्च किए करोड़ो रुपये

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

नोटबंदी के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान के प्रचार पर करीब 94 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। प्रचार के जरिए ऑनलाइन बैंकिग लोगों को समझाने के लिए सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए गए। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राज्यसभा में गुरुवार को एक लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी।

Advertisment

राठौड़ ने बताया कि 9 नवंबर 2016 से 25 जनवरी तक जारी विज्ञापनों के लिए डीएवीपी ने 14.95 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। नोटबंदी के फैसले के बाद कई लोग सरकार पर आरोप लगा रहे थे कि लोगों को डिजिटल भुगतान के तौर-तरीकों के बारे में सही से जानकारी नहीं है।

और पढ़ें:2017-18 में किसानों को 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बांटेगी मोदी सरकार

राठौड़ ने बताया कि डिजिटल भुगतान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए कुल 93,93,28,566 रुपये खर्च किए गए हैं।

सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण इलाकों में भी तमाम कार्यक्रम चलाए गए। सरकार ने भीम (BHIM) ऐप भी लॉन्च किया। पिछले साल 8 नवंबर को सरकार ने 500 और हजार के पुराने नोटों को अवैध घोषित कर दिया था। सरकार के मुताबिक उसका यह कदम कालेधन के खिलाफ एक मुहीम थी।

और पढ़ें:बजट 2017: राजनीतिक चंदे पर जेटली की कैंची, 2000 रुपये से ज्यादा नकद मंजूर नहीं

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi demonetisation Rajyavardhan Singh Rathore
      
Advertisment