जया और अमिताभ के पास है 10 अरब की संपत्ति, राज्यसभा के नामांकन में दी जानकारी

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास कुल मिलाकर 10 अरब की संपत्ति है। जया बच्चन ने चौथी बार राज्यसभा सांसद का नामांकन भरा है।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास कुल मिलाकर 10 अरब की संपत्ति है। जया बच्चन ने चौथी बार राज्यसभा सांसद का नामांकन भरा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जया और अमिताभ के पास है 10 अरब की संपत्ति, राज्यसभा के नामांकन में दी जानकारी

अमिताभ बच्चन और जया (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए नामांकन भरने वाली जया बच्चन और उनके पति अमिताभ के पास 10 अरब से ज्यादा की संपत्ति है। उन्होंने शुक्रवार को नामांकन भरा है जिसमें अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। 

Advertisment

इस संपत्ति के अलावा जया बच्चन ने नामांकन में 87 करोड़ 34 लाख का कर्ज भी दर्शाया है। वहीं पति अमिताभ के पास 18 करोड़ 28 लाख से ज्यादा का कर्ज है।

उनके दिए गए ब्यौरे के अनुसार जया के पास 67 करोड़ 79 लाख से ज्यादा की चल संपत्ति और अमिताभ के पास करीब 4 अरब 71 करोड़ की चल संपत्ति दर्ज है।

और पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास के पास पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या की

वहीं अगर अचल संपत्ति की बात की जाए तो उन्होंने बताया हे कि जया के पास 1 अरब 27 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और अमिताभ के पास 3 अरब 20 करोड़ की अचल संपत्ति है।

इस संपत्ति के अलावा दोनों के पास लग्जरी वाहनों की लंबी लिस्ट है जिसमें जया के पास 8 लाख 85 हजार के वाहन हैं और अमिताभ के पास 13 करोड़ 25 लाख के वाहन हैं। इसके अलावा दोनों के पास करोड़ों रुपये की कीमत वाली कृषि जमीन भी है।

तीन नामों से जया के नाम पर बनी सहमति

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए किसी भी पार्टी के पास 38 विधायकों का होना जरूरी है। सपा के पास इस वक्त 403 में से 47 विधायक हैं। इस हिसाब से सपा का एक ही कैंडिडेट राज्यसभा जा सकता है।

बता दें कि सपा की ओर से इस एक सीट के लिए जया बच्चन, नरेश अग्रवाल और किरणमय नंदा का नाम दौड़ में सबसे आगे था। लेकिन आखिरकार पार्टी की सहमति जया के नाम पर बनी।

जया बच्चन इससे पहले 2004, 2006 और फिर 2012 में सपा की ओर से राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं।

और पढ़ें: ब्याज न दे पाने पर दलित महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

rajya-sabha Rajya sabha nominee Jaya Bhaduri Bachchan shows her wealth in Rajya Sabha member nomination
      
Advertisment