Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में हुआ बड़ा उलटफेर, कांग्रेस के अजय माकन पहले जीते, फिर हार गए

हरियाणा में शुक्रवार को राज्यसभा की दो सीट के लिए चुनाव में भारी उलट पेर देखने को मिले. पहले हुए काउंटिंग में भाजपा और कांग्रेस को एक-एक सीटें मिलीं. चुनाव आयोग ने काउंटिंग के बाद भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को विजयी घोषित किया. लेकिन बाद में भाजपा ने कांग्रेस के एक विधायक पर नियम विरुद्ध वोट करने का आरोप लगाकर चुनाव आयोग से दोबारा मतगणना की मांग की.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Ajay Makan

हरियाणा में हुआ बड़ा उलटफेर, कांग्रेस के अजय माकन पहले जीते, फिर हारे( Photo Credit : File Photo)

  हरियाणा में शुक्रवार को राज्यसभा की दो सीट के लिए राज्यसभा चुनाव में भारी उलटफेर देखने को मिले. पहले हुए काउंटिंग में भाजपा और कांग्रेस को एक-एक सीटें मिलीं. चुनाव आयोग ने काउंटिंग के बाद भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को विजयी घोषित किया. लेकिन बाद में भाजपा ने कांग्रेस के एक विधायक पर नियम विरुद्ध वोट करने का आरोप लगाकर चुनाव आयोग से दोबारा मतगणना की मांग की. दूसरी बार हुई मतगणना में कांग्रेस के अजय माकन 66 वोट वैल्यू से हार गए और भाजपा-जजपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को विजय घोषित कर दिया गया.   

Advertisment

 66 वोट वैल्यू से हार गए अजय माकन

भाजपा को मिले 3600 वोटों के मूल्य से पंवार ने एक सीट अपने नाम की. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा 2966 वोट वैल्यू के साथ दूसरी सीट जीत ली. दरअसल, कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के लिए क्रॉस वोट कर दिया. इसके साथ ही कांग्रेस के एक वोट को नियम के खिलाफ वोट करने की वजह से अमान्य घोषित कर दिया गया. लिहाजा, कांग्रेस के वोटों का मूल्य 2900 आंका गया.  इसके साथ ही कांग्रेस के अजय माकन 66 वोट वैल्यू से हार गए.

रिकाउंटिंग में हारे अजय माकन

हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार मतगणना निर्धारित समय के 7.5 घंटे बाद आधी रात से ही शुरू हुई और देर रात करीब ढाई बजे नतीजे घोषित हुए. इससे पहले हरियाणा राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस के दो विधायक किरण चौधरी (Congress MLA Kiran Choudhary) और बीबी बत्रा (Congress MLA BB BAtra) पर नियमों के विरुद्ध अपना मार्क्ड बैलेट पत्र (डाले गए वोट) को अपने अधिकृत एजेंट के बजाए दूसरे एजेंट को दिखाए जाने का आरोप लगा . वोटिंग प्रक्रिया के दौरान चुनाव कराने की जिम्मेदारी संभाल रहे रिटर्निंग ऑफिसर आरके नांदल ने इसे नियम विरुद्ध मानने से इनकार करते हुए उनके मत को कांग्रेस के खाते में जोड़ दिया. इस प्रकार कांग्रेस के अजय माकमन को विजयी घोषित कर दिया गया. कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आते ही भाजपा ने रिटर्निंग ऑफिसर आरके नांदल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. भाजपा, जजपा के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने भी  रिटर्निंग ऑफिसर आरके नांदल पर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया.  इसके बाद कार्तिकेय ने अपने वकील अमित साहनी के जरिए चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायत दाखिल की. वहीं, इस मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी मांगों को लेकर चुनाव आयोग पहुंची. इस विवाद की वजह से हरियाणा राज्यसभा चुनाव की काउंटिंग घंटों रुकी रही. हालांकि, देर रात फिर से रि-काउंटिंग शुरू हुई. इस दौरान करीब रात के ढाई बजे नतीजे घोषित किए गए. इस बार के नतीजे कांग्रेस के खिलाफ गए. नियम विरुद्ध वोट करने की वजह से कांग्रेस के एक वोट को रद्द कर दिया गया. जिसकी वजह से भाजपा और जजपा समर्थित कार्तिकेय शर्मा जीत गए.

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा में दिनभर चला हाईवोल्टेज ड्रामा, देर रात आया रिजल्ट
  • भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा की जीत
  • कांग्रेस के अजय माकन को रिकाउंटिंग में 66 वोट वैल्यू से मिली हार

Source : News Nation Bureau

rajya-sabha-election Ajay Maken Rajya Sabha elections haryana rajya sabha election 2022 rajasthan rajya sabha election 2022 rajya sabha el haryana rajya sabha election Rajya Sabha elections 2022. rajya sabha election 2022 schedule rajya sabha election 2022
      
Advertisment