/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/11/venkaiah-naidu650x40081448624900-49.jpg)
एम. वैंकेया नायडू( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से सुरू होने वाला है. इसके लिए उपराष्ट्रपति और राज्य सभा सभापति एम वैंकेया नायडू ने अपने आवास पर 17 नवंबर को बैठक बुलाई है. बैठक में सभी पार्टी के प्रमुख शामिल होंगे. एम. वेंकैया नायडू संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सदन में सभी दलों और समूहों के नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे. यह सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा. इस बार संसद का शीतकालीन सत्र थोड़ा पहले शुरू होने जा रहा है. पिछली बार शीतकालीन सत्र 21 नवंबर को शुरू हुआ था.
Rajya Sabha Chairman and Vice-President M Venkaiah Naidu has called the Leaders of Parties/Groups in the House, at his residence on 17th November, ahead of the winter session of the Parliament. The winter session commences on 18th November. (file pic) pic.twitter.com/Pqj686wP8S
— ANI (@ANI) November 11, 2019
यह भी पढ़ें- शिवसेना नेता संजय राउत मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती, 2 दिन तक आराम करने की दी सलाह
संसद सत्र शुरू होने से पहले राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह को वित्तीय मामलों पर संसद की स्थायी समिति के लिये नामित किया है. राज्यसभा सचिवालय द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार नायडू ने दिग्विजय सिंह को शहरी विकास संबंधी स्थायी समिति के लिये नामित किया गया है. वित्तीय मामलों पर स्थायी समिति के सदस्य के रूप दिग्विजय सिंह के इस्तीफे के बाद रिक्त हुये स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को नामित किया गया है. उल्लेखनीय है कि 1991 से 1996 तक देश के वित्त मंत्री रहे डा. सिंह सितंबर 2014 से मई 2019 तक राज्यसभा सदस्य के रूप में वित्त मामलों की स्थायी समिति के सदस्य रहे. डा.सिंह हाल ही में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुने गये हैं.