Advertisment

आज भी हंगामे की भेंट चढ़ा राज्यसभा, दिन भर के लिए स्थगित

राज्यसभा गुरुवार को बैठक शुरू होने के चंद मिनट बाद ही हंगामे की वजह से दिन भर के लिए स्थगित हो गई. विभिन्न दलों के सदस्य आसन के सामने प्लेकार्ड लेकर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
आज भी हंगामे की भेंट चढ़ा राज्यसभा, दिन भर के लिए स्थगित

राज्यसभा (फाइल फोटो)

Advertisment

राज्यसभा गुरुवार को बैठक शुरू होने के चंद मिनट बाद ही हंगामे की वजह से दिन भर के लिए स्थगित हो गई. विभिन्न दलों के सदस्य आसन के सामने प्लेकार्ड लेकर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे. तमिलनाडु के अन्नाद्रमुक व द्रमुक सदस्यों ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर प्रस्तावित एक बांध के खिलाफ प्रदर्शन किया जबकि तेलुगू देशम पार्टी व वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग की.

कांग्रेस सदस्यों ने राफेल सौदा मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग जारी रखी.

इसे भी पढ़ें : चुनाव के बाद छुट्टी मनाने राहुल गांधी पहुंचे शिमला, किया ऐसा काम आ गए विवादों में

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यों ने राफेल पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया और सरकार के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की.

सभापति एम वेंकैया नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शोरगुल करने के बजाय मुद्दों पर चर्चा करने का आग्रह किया.

हालांकि, किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया, जिस पर सभापति नायडू ने शोरगुल के बीच सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया.

Source : News Nation Bureau

Telugu Desam Party YSR Congress party ruckus in rajya sabha rajya-sabha
Advertisment
Advertisment
Advertisment