Advertisment

रजनीकांत ने राजनीति में करेंगे एंट्री? कहा- हम तब मिलेंगे जब जंग का समय होगा

राजनीति में आने की खबरों के बीच दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि अच्छे नेता मौजूद हैं, पर व्यवस्था में भ्रष्टाचार है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रजनीकांत ने राजनीति में करेंगे एंट्री? कहा- हम तब मिलेंगे जब जंग का समय होगा

रजनीकांत (फोटो-ANI)

Advertisment

राजनीति में आने की खबरों के बीच दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि अच्छे नेता मौजूद हैं, पर व्यवस्था में भ्रष्टाचार है। रजनीकांत ने चेन्नई में अपने प्रशंसकों की भीड़ को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि यह उनके राजनीति में आने का उपयुक्त समय नहीं है।

रजनीकांत के राजनीति में आने की खबर पर बीजेपी और एआईएडीएमके के पन्नीरसेल्वम धड़े ने कहा कि यह अच्छी खबर है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा, 'वह (रजनीकांत) अच्छे व्यक्ति हैं, हम राजनीतिक में आने पर उनका स्वागत करेंगे।' 

रजनीकांत ने शुक्रवार को प्रशंसकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, 'मेरा अपना पेशा है, अपना काम है। मेरी कुछ जिम्मेदारियां हैं और आपके पास भी अपने काम हैं। जाइये और अपने काम कीजिए। हम तब मिलेंगे जब जंग का समय होगा।'

इससे पहले बुधवार को प्रशंसकों के साथ एक फोटो सत्र के बाद उन्होंने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में रजनीकांत ने कहा था, 'अगर ईश्वर की मर्जी होगी तो मैं राजनीति में आऊंगा।'

अभिनेता ने साथ ही स्पष्ट किया कि वह राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ हैं, किसी नेता के नहीं।

उन्होंने कहा, 'हमारे पास (एमके) स्टालिन, अंबुमणि (रामदास) और सीमन जैसे अच्छे नेता हैं। लेकिन जब राजनीतिक व्यवस्था ही खराब हो और लोकतंत्र में गिरावट आ गई हो तब हम क्या करें। इस व्यवस्था में बदलाव लाने की जरूरत है और लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है। तभी यह देश फलेगा-फूलेगा।'

और पढ़ें: रजनीकांत अपने से 36 साल छोटी हुमा कुरैशी के साथ इस फिल्म में फरमाएंगे इश्क

तमिल न होने और एक बाहरी होने से जुड़ी आलोचनाओं को लेकर रजनीकांत ने कहा, 'मैं 23 साल कर्नाटक में और 43 साल तमिलनाडु में रहा। हालांकि मैं कर्नाटक से एक मराठी के तौर पर आया था, लेकिन आप लोगों के प्यार व साथ ने मुझे पूरी तरह तमिल बना दिया है।'

आईपीएल 10 की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • रजनीकांत ने कहा, अच्छे नेता मौजूद हैं, पर व्यवस्था में भ्रष्टाचार है
  • राजनीति में आने की खबरों के बीच रजनीकांत ने कहा कि हम तब मिलेंगे जब जंग का समय होगा
  • रजनीकांत ने पिछले दिनों कहा था कि अगर ईश्वर की मर्जी होगी तो मैं राजनीति में आऊंगा 

Source : News Nation Bureau

Rajnikanth Politics
Advertisment
Advertisment
Advertisment