logo-image

राजनाथ सिंह 3 अक्टूबर को करेंगे कश्मीर दौरा, ताज़ा हालात पर सभी पार्टी से करेंगे बातचीत

गृह मंत्री राजनाथ सिंह 3-4 अक्टूबर को कश्मीर जाकर सभी प्रमुख पार्टी और नोताओं से मशवरा करेंगे।

Updated on: 29 Sep 2016, 05:50 PM

नई दिल्ली:

भारत एक तरफ सैन्य कार्रवाई कर रहा है तो दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टी को साथ साधने की भी लगातार कोशिश जारी है। पहले सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी प्रमुख विपक्षी दल का मत लिया गया और सबने इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन भी किया। जिसके बाद बताया जा रहा है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह 3-4 अक्टूबर को कश्मीर जाकर सभी प्रमुख पार्टी और नोताओं से मशवरा करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान राजनाथ सिंह लेह और कारगिल भी जायेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह वहां जाकर पार्टी प्रतिनिधियों से बात करते रहे हैं। भारतीय सेना के सर्जीकल ऑपरेशन के बाद एक बार फिर ज़रूरत है कि कश्मीर जाकर वहां के पार्टी प्रतिनिधियों का मत जाना जाये।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहले ही भारत पाकिस्तान पर दबाव बना चुका है ऐसे में देश के अन्दर सभी हिस्सों में सकारात्मक रुख बनाये रखना भी ज़रूरी है।