logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी ने बनाईं 8 कैबिनेट कमेटियां, दो में राजनाथ, अमित शाह सभी में शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कमेटियां बनाई हैं, उनमें नियुक्ति समिति, आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी भी शामिल हैं.

Updated on: 06 Jun 2019, 12:57 PM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजी से फैसले लेने के लिए गुरुवार को 8 नई कैबिनेट कमेटियां गठित कीं. केवल दो कमेटियों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जगह दी गई है, जबकि अमित शाह सभी कमेटियों में शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कमेटियां बनाई हैं, उनमें नियुक्ति समिति, आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी भी शामिल हैं. इसके अलावा कैबिनेट कमेटी ऑन हाउसिंग, कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ एंड एम्प्लॉयमेंट एंड स्किल डेवलपमेंट हैं. छह समितियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शामिल हैं.

  • सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हैं.
  • नियुक्‍ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं.
  • कैबिनेट कमेटी ऑन हाउसिंग: इसमें अमित शाह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं.
  • आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी : पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह कमेटी काम करेगी. इसमें अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल, विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर और पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान.
  • संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति : अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल हैं. इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में राज्य मंत्री संसदीय कार्य अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन होंगे.
  • राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति : पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर, पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अरविंद गणपत सावंत और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी होंगे.
  • निवेश और विकास संबंधी कैबिनेट समिति : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कमेटी में भी होंगे. इस समिति के सदस्यों में अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल शामिल हैं.
  • रोजगार और कौशल विकास संरचना समिति : पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक', धर्मेंद्र प्रधान, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, श्रम और रोजगार राज्‍य मंत्री संतोष कुमार गंगवार और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर बादल, स्मृति जुबिन ईरानी और प्रह्लाद सिंह पटेल को इसमें विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.