/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/30/rajnathkkjie-64.jpg)
राजनाथ सिंह नौसेना के अधिकारियों के साथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नौसेना की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय नौसेना हमारी 'ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी' का बेहद अहम हिस्सा है. हमारा पड़ोसी मुल्क चीन हमेशा कोई ना कोई गतिविधियां करता है. मुझे लगता है कि समुद्री इलाके में हमें अपनी सतर्कता और बढ़ाने की जरूरत है. भारतीय नौसेना समय के साथ इसी तरह और मजबूत होती रहेगी.
विशाखापत्नम के ईस्टर्न नेवल कमांड मुख्यालय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना को चीन से चौकन्ना रहने की जरूरत है. इस दौरान राजनाथ सिंह विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना के आईएनएस शिवालिक और सबमरीन सिंधुकीर्ति का भी दौरा किया.
Defence Min at Eastern Naval Command HQ,Vizag: I believe Indian Navy is working as most imp.component in our 'Act East Policy'. Our neighbour China always does activities.I think we need to increase our awareness in maritime domain.I believe Indian Navy will keep getting stronger pic.twitter.com/nB5wxkhPpW
— ANI (@ANI) June 30, 2019
इसे भी पढ़ें:कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार शिंदे की ताजपोशी तय! पार्टी आलाकमान का फैसला
राजनाथ सिंह अपने दौरे की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, 'अपने ही देश में डिजाइन किया गया और अव्वल दर्जे से निर्मित आईएनएस शिवालिका और सिंधुकीर्ति का दौरा किया. विशाखापट्टनम में आज दौरे पर गया. समुद्री चुनौतियों पर भारतीय नौसेना लगातार नजर बनाए हुए है और देश के समुद्री हितों की मजबूती से रक्षा कर रही है.'
Visited the indigenously conceived, designed & constructed frontline stealth frigate INS Shivalik and Indian Naval Submarine Sindhukirti at Visakhapatnam today.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 30, 2019
Indian Navy is maintaining constant vigil against maritime threats and safeguarding our Nation’s maritime interests. pic.twitter.com/vpirAXL0oD
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार राजनाथ सिंह पूर्वी नौसेना कमान के दो दिवसीय दौरे पर 29 जून को विशाखापत्तनम पहुंचे हैं. इस दौरान आईएनएस डीगा के आगमन पर रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया.
HIGHLIGHTS
- राजनाथ सिंह ने किया पूर्वी नौसेना कमान का दो दिवसीय दौरा
- रक्षा मंत्री ने भारतीय नौसेना की तारीफ की
- राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना को चीन से चौकन्ना रहने की जरूरत