कश्मीर समाधान के लिए किसी से भी बिना शर्त बात करने को तैयार: राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह कश्मीर समस्या के समाधान के लिए 'किसी के भी साथ बात करने को तैयार' हैं। सिंह ने कहा कि वह बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं रखेंगे।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह कश्मीर समस्या के समाधान के लिए 'किसी के भी साथ बात करने को तैयार' हैं। सिंह ने कहा कि वह बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं रखेंगे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
कश्मीर समाधान के लिए किसी से भी बिना शर्त बात करने को तैयार: राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

कश्मीर को लेकर अब केंद्र सरकार के सुर बदलते नजर आ रहे हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह कश्मीर समस्या के समाधान के लिए 'किसी के भी साथ बात करने को तैयार' हैं। सिंह ने कहा कि वह बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं रखेंगे।

Advertisment

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा, 'जो लोग कश्मीरी युवाओं को भड़का रहे हैं, उन्हें इन बच्चों को अपने बच्चों की तरह देखना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'एक स्वस्थ लोकतंत्र में बातचीत से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। मैं कई बार कह चुका हूं कि मैं हर किसी के साथ बात करने को तैयार हूं। हम कोई शर्त नहीं रखेंगे और दूसरों को भी कोई शर्त नहीं रखना चाहिए।'

गृह मंत्री ने कहा, 'हम एक स्थायी समाधान को खोज रहे हैं और यह चरणबद्ध तरीके से होगा। इस तरह के समाधान के पहलुओं को अभी सामने नहीं रखा जा सकता लेकिन हम जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधा नहीं बनेंगे।'

और पढ़ें: पाक, चीन और अलगाववादियों से एक साथ निपट सकती है सेना: आर्मी चीफ बिपिन रावत

घाटी में जारी अशांति को लेकर उन्होंने कहा, 'घाटी में पहले भी ऐसी स्थिति पैदा हुई है।पाकिस्तान की तरफ से ऐसी कोशिशें पहले भी हो चुकी हैं लेकिन हम इसे काबू में करने में सफल रहे हैं। हाल के सालों में पहले के मुकाबले कई आतंकी मारे गए हैं।'

हालांकि इससे पहले केंद्र ने कश्मीर में अलगाववादियों के साथ बातचीत की सभी संभावनाओं को खारिज कर दिया था। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा था कि सरकार कश्मीर के विकास पर अलगाववादियों को छोड़कर बाकी सभी अन्य घटकों के साथ बातचीत के लिए तैयार है।

सिंह ने कहा मई 2014 के बाद से दो बड़े आतंकी हमलों को छोड़कर कश्मीर में कोई ब़ड़ा हमला नहीं हुआ है। ऐसा ही कुछ नक्सली हिंसा और पूर्वोत्तर में विद्रोह की स्थिति को लेकर हुआ है।

और पढ़ें: हिरासत में अलगाववादी नेता यासीन मलिक, गिलानी का घर सील

HIGHLIGHTS

  • राजनाथ सिंह ने कहा कि वह कश्मीर समस्या के समाधान के लिए किसी के भी साथ बात करने को तैयार हैं
  • सिंह ने कहा कि वह बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं रखेंगे, लेकिन सामने वालों को कोई शर्त नहीं रखना होगा

Source : News Nation Bureau

Kashmir issue rajnath-singh
Advertisment